Maharajganj

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले सीओ सुनील दत्त की साइबर अपराधियों ने इंस्टाग्राम पर बनायी फर्जी आईडी, साइबर सेल में शिकायत


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाले सीओ पुलिस लाइंस सुनील दत्त दुबे की साइबर अपराधियों ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना दी है। फेसबुक पर उनके अपलोड वीडियो को छेड़छाड़ व एडिट कर वायरल किया जा रहा है। इस मामले में सीओ ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी है।
सुनील दत्त दुबे निचलौल के पुलिस क्षेत्राधिकारी रह चुके हैं। वही से ट्रांसफर कर उनको पुलिस लाइन का सीओ बनाया गया है। सीओ सुनील दत्त दुबे ने बताया कि इसके पहले भी उनके नाम से  सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाया गया था। जिसमें शिकायत के बाद कार्रवाई हुई थी। सीओ के मुताबिक फेसबुक पर उन्होंने अपनी कई वीडियो अपलोड की है। जिसे एडिट कर फर्जी अकाउंट से वायरल किया जा रहा है। कई वीडियो वायरल कर उनके खिलाफ शिकायत की गई है। सीओ ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उनके नाम से फर्जी आईडी बनाने के मामले में शिकायत दर्ज करायी गई है। साइबर सेल जांच पड़ताल कर कार्रवाई करेगी।
फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर पर सीओ के हैं हजारों फॉलोवर
सीओ सुनील दत्त दुबे जिले में फरेंदा व निचलौल सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी रह चुके हैं। इस समय वह जिले में सीओ पुलिस लाइन हैं। सीओ ट्रैफिक का चार्ज भी उनके पास है। सोशल मीडिया पर वह हमेशा एक्टिव रहते हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भिन्न भिन्न सोशल मीडिया  पर इनके चार हजार से अधिक फॉलोवर  हैं।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील